Saturday, September 8, 2007

मधुर वचन

केवल सात स्वरों से देखो
कैसे बन जाता है गीत ।
सात स्वरों का संगम मधुर हो
तो सबके मन को लेता है जीत ।


झूम - झूम तब मन उठता है
छिड़ता है जब मधुर संगीत ।
मधुर वचन बोलो तो तुम भी
सबके मन को लोगे जीत ।


मधुर वचन से अजनबी तो क्या
दुश्मनों में हो जाती है प्रीत ।
इंसान ही क्यों, मधुर वचन से
पशु-पक्षी भी बन जाते हैं मीत ।


तुम भी ग्रहण कर लो यह सीख
देता है जो सबको संगीत ;
मधुर वचन बोलो तो तुम भी
सबके मन को लोगे जीत ।


सीमा
८ अप्रैल १९९४


आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)

13 पाठकों का कहना है :

गिरिराज जोशी का कहना है कि -

वाह!

बहुत ही सुन्दर रचना, बच्चों को निश्चय ही पसंद आयेगी।

मीठा बोलना वाकई में बहुत आवश्यक है, आपने अच्छा संदेश दिया है बच्चों को, बधाई!!!

परमजीत सिहँ बाली का कहना है कि -

बढिया रचना है।

शैलेश भारतवासी का कहना है कि -

वाह! शिक्षाप्रद कविता है। आपने एक तरह से 'ऐसी बानी बोलिए मन का आपा खोये, औरों को शीतल करें, आहहुँ शीतल होय' की व्याख्या कर दी है, महिमा बता दी है। अच्छा प्रयास।

Sajeev का कहना है कि -

सीमा जी संगीत के मध्यम से मधुर शिक्षा दी है आपने बच्चों को, बहुत अच्छे

रंजू भाटिया का कहना है कि -

सुंदर कविता है सीमा जी .. मधुर मीठा बोल के ही दुनिया जीती जा सकती है
अच्छी शिक्षा है ख़ास कर के आज के बच्चों के लिए [:)]बधाई!

Dr. Zakir Ali Rajnish का कहना है कि -

सात सुरों से सजी इस सुन्दर कविता के लिए हार्दिक बधाई।

राजीव रंजन प्रसाद का कहना है कि -

बहुत शिक्षाप्रद है सीमा जी।

मधुर वचन बोलो तो तुम भी
सबके मन को लोगे जीत ।

*** राजीव रंजन प्रसाद

SahityaShilpi का कहना है कि -

अच्छी सीख दी है आपने, सीमा जी! बधाई!

अभिषेक सागर का कहना है कि -

सीमा जी
सात स्वरों के गीत से आपने तो सब का मन मोह लिया सुन्दर रचना के लिये बधाई।

अभिषेक सागर का कहना है कि -

सीमा जी
सात स्वरों के गीत से आपने तो सब का मन मोह लिया सुन्दर रचना के लिये बधाई।

Mohinder56 का कहना है कि -

सीमा जी,

मधुर वाणी का मुल्याकंन बच्चों के साथ साथ बडों के लिये भी आवश्यक है... सुन्दर रचना के लिये बधायी.

सुनीता शानू का कहना है कि -

बच्चो के साथ-साथ यह बड़ो के लिये भी शिक्षा प्रद रचना है...

शानू

गीता पंडित का कहना है कि -

वाह!


सात स्वरों का मधुर संगम
सात स्वरों का मधुर संगीत

मीठा बोलना
अच्छा संदेश बच्चों को,

बधाई|

आप क्या कहना चाहेंगे? (post your comment)